गढ़वाल: कीर्तिनगर ब्लॉक के इस गांव में शराब परोसने पर जुर्माना, शादी समारोह में शराब पीने-पिलाने पर प्रतिबंध
शादी समारोह में शराब परोसना अब आम हो चला है। लेकिन गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक में स्थित मंणजुली गांव के लोगों ने आपस मे बैठक कर निर्णय लिया है कि शादी समारोह में शराब पीने-पिलाने पर पूरा प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें इसके लिए ग्रामीणों ने बैठक की और शराब परोसने वालों पर आगे से जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है.
दरअसल गांव वालों का मानना है कि शराब पीने पिलाने के प्रचलन से धार्मिक सांस्कृतिक और सामाजिक रीति-रिवाजों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और आने वाली पीढ़ी भी इससे प्रभावित होगी. इसलिए शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माने को लेकर निर्णय लिया गया है। पूरे गांव के लोगों ने इसमें हर संभव सहयोग की बात कही है. बड़ियारगड़ पट्टी के मंणजुली गांव के लोगों ने अब शराब पीने पिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।