उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
देहरादून_उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने से मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के साथ ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है।
दून में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं है। इसके साथ ही आज से मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश हिस्सों में बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।