यहां स्कूल के बाहर 12वीं के छात्र को मारा चाकू, घटना सीसीटीवी में हुई क़ैद, वीडियो
यहां स्कूल के बाहर 12वीं के छात्र को मारा चाकू, घटना सीसीटीवी में हुई क़ैद, वीडियो
नैनीताल/हल्द्वानी – पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्कूल के बाहर एक छात्र को चाकू मारने की घटना सामने आई है।
मामला हल्द्वानी क़े भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है। यहाँ गुरुतेग बहादुर स्कूल में 12वी में पढ़ने वाले छात्र सक्षम के ऊपर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। पूरी घटना स्कूल के पास की ही है।
बताया जा रहा है की गुरु तेग बहादुर स्कूल के बाहर दो गुटों में झड़प हुई थी और इसी झड़प के दौरान सक्षम नाम के युवक को चाकू मार दिया गया। घायल सक्षम का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है, सक्षम को चाकू मारने वाले युवकों का पीछा पुलिस कर रही है।