उत्तराखंड में यहां नदी के तेज बहाव में बही कार, देखिये लाइव वीडियो
उत्तराखंड में यहां नदी के तेज बहाव में बही कार, देखिये लाइव वीडियो
उत्तराखंड_ देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। जिसमे आज किसनपुर के पास तेली स्रोत नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई, बताया जा रहा है की जब कार ने तेली स्रोत नदी को पार करने की कोशिश की तो इसी दौरान कार बीच नदी में आकर बंद हो गई,कार में सवार लोग बाहर निकलकर कार को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे तो इसी दौरान तेली स्रोत नदी का जल स्तर बढ़ गया और कार तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई। गनीमत रही की कार में कोई बैठा हुआ नही था और बड़ा हादसा होने से टल गया।