विधानसभा भर्तियों से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट, ये सभी नियुक्तियां निरस्त
विधानसभा भर्तियों से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट, ये सभी नियुक्तियां निरस्त
देहरादून_
विधानसभा में भर्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
तीन सदस्य एक्सपर्ट कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सौंप चुकी है।
उसी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं विधानसभा अध्यक्ष।।
विधानसभा में किसी भी तरह की गलत नीतियों को बर्दाश्त न करने की बात कही थी।
पूरी रिपोर्ट मुझे मिल चुके हैं।
20 दिनों तक पूरी मेहनत के साथ एक्सपर्ट कमेटी ने किया है काम।
214 पेज की है पूरी रिपोर्ट।
2016 और 2021 में जो भर्तियां को है उनमें कई अनियमितता की गई।।
कोई नियमों का पालन नहीं किया गया,,
किसी भी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई।।
और ना ही सेवायोजन कार्यालय से कोई जानकारी ली गई।।
कोई विज्ञप्ति जारी नही को गई।
कोई परीक्षा नहीं की गई ।।
2016 को 150 और 2020 की 6।
2021 की 72 सभी नियुक्तियों को किया गया निरस्त।।
नियुक्तियों के निरस्त करने के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव।
जिस एजेंसी से परीक्षा कराई जा रही थी उसमें भी कई तरह की अनियमितताएं पाई गई है।।
विधानसभा सचिव की भूमिका भी संदेह रूप में पाई गई
विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित।
उनके कामों के लिए की जाएगी जांच।।
कुल 228 नियुक्तियां की गई निरस्त।।