कल होगी धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
देहरादून_
कल 12:00 बजे उत्तराखंड सचिवालय में होगी धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक।
बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर सरकार लगाएगी मुहर।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल 12:00 बजे शुरू होगी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक।
आगामी होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र को कैबिनेट से मिलगी मंजूरी।
अपणी सरकार पोर्टल के जरिए ई – गवर्नेस को लेकर पोर्टल को मंजूरी,महिला आरक्षण,आवास विकास विभाग से संबंधित फैसलों पर मोहर।
इसके अलावा नजूल भूमि,अग्निशमन, गृह विभाग के फैसलों पर लगेगी सरकार की ओर से मिलेगी मंजूरी।
कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।