ब्रेकिंग: त्यूणी अग्निकांड में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार निलंबित।
देहरादून – कल शाम को त्यूणी के एक ढाबे में सिलेंडर फटने से आग लग गई जिसकी चार मासूम बच्चियों की जलने से जान चली गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अग्निशमन दल तथा अधिकारियों द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की गई, जिसकी वजह से चार मासूम जिंदगी आग में जल गई।
इसके बाद बचाव कार्य में लापरवाही बरतने व समय पर कार्रवाई न करने के आरोप में स्थानीय नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वही इसी के चलते अग्निशमन के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है हालांकि अभी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है। वहीं इस पूरे हादसे पर दुख जताते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।