खेल रत्न, द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नाम फाइनल, सीएम धामी करेंगे सम्मानित
देहरादून_ खेल रत्न, द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नाम तय हो गये हैं। 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनको सम्मानित करेंगे। खेल निदेशालय ने नामों की सिफारिश अनुमोदन के लिए शासन को भेज दी है।
द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए विभाग को आठ और खेल रत्न के लिए ग्यारह आवेदन इस बार मिले हैं। वहीं लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए 6 आवेदन मिले हैं। अब इन्हें शासन को भेज दिया गया है।
बताते चलें कि पछले चार साल से ये अवर्ड नहीं मिल पाये थे। अब पुरस्कारों की घोषणा के बाद सम्मानित किया जाएगा। 24 मार्च को सीएम धामी परेड ग्राउंड में दो सौ से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगे।