आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल के निर्देश पर प्रदेश भर में कच्ची और अवैध शराब को रोकने के लिए शुरू हुआ विशेष अभियान।
देहरादून – कच्ची और अवैध शराब को रोकने के लिए प्रदेशभर में हुई विशेष अभियान की शुरुआत।
आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल के निर्देश पर प्रदेश के 3 जिलों में हो रही है छापेमारी। देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ हो रही है बड़ी कार्रवाई। लक्सर में शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। उधम सिंह नगर के भी कई इलाकों में कई लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 10 अगस्त से 20 अगस्त तक इन 3 जिलों में चलेगा विशेष अभियान। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए सचिव आपकारी हरिश्चंद्र सेमवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान।