पौड़ी!दहेज प्रकरण में फरार आरोपी के घर ढोल लेकर पहुँची पौड़ी पुलिस, एसएसपी श्वेता चौबे का निर्देश, देखिए वीडियो
पौड़ी!दहेज प्रकरण में फरार आरोपी के घर ढोल लेकर पहुँची पौड़ी पुलिस, एसएसपी श्वेता चौबे का निर्देश, देखिए वीडियो
माननीय न्यायालय जे0एम0 कोटद्वार, पौडी गढ़वाल द्वारा जारी 82 सीआरपीसी नोटिस तथा गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गली नं0-02 भरत विहार कालोनी थाना बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 सम्बन्धित वाद संख्या -1418/23, मु0अ0सं0 – 09/2020 धारा 498A,323, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम चालानी थाना कालागढ़ में अभियुक्त अमित कुमार उपरोक्त जोकि न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध NBW तथा उद्घोषणा के लिये 82 द0प्र0संहिता का नोटिस जारी किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी व पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी की पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.09.2023 को 82 crpc की कार्यवाही हेतु भरत विहार कालोनी बिजनौर उत्तर प्रदेश में कालागढ़ पुलिस टीम के द्वारा मुनादी की गयी और नोटिस को अभियुक्त के घर पर चस्पा किया गया।