ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, अंतिम सुरंग का काम पूरा
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज रेल लाइन में ऐतिहासिक सफलता मिली है। परियोजना के पैकेज-2 में गूलर और व्यासी के बीच 6.6 किलोमीटर लंबी अंतिम सुरंग का काम पूरा हो गया है। इससे पहले शिवपुरी और गूलर के बीच 6 .5 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम पूरा हो चुका है।
आरवीएनएल के परियोजना प्रबंधक रविकांत ने बताया कि यह सफलता, इंजीनियरिंग कौशल और श्रमिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सुरंग के निर्माण के दौरान कठोर चट्टानें, भूमिगत जल रिसाव और प्रतिकूल मौसम समेत कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह सफलता न केवल तकनीकी सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह चारधाम यात्रा को सुगम बनाने और उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।