देहरादून:स्टेट हाइवे का पुल गिरा, आवाजाही पूरी ठप्प, पुल गिरने का वीडियो देखिए
स्टेट हाइवे का पुल गिरने से वाहन धंसे, आवाजाही ठप्प
ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर पड़ने वाला रानीपोखरी का पुल तेज बारिश के कारण आज सुबह ढह गया पुल का करीब आधा भाग अचानक नीचे धंस गया जिससे दो वाहन भी उसी में फंस गए हालांकि किसी तरह का कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ लेकिन स्टेट हाईवे का यह पुल गिरने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई।