देहरादून में यहाँ दो महीने रुट डायवार्ट रहेगा…
देहरादून – घंटाघर से आईएसबीटी की तरफ जाने वाले यात्री सावधान हो जाएं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अग्रवाल धर्मशाला से भंडारी बाग तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की परिधि में ड्रेनेज व सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित रहेगी।
कार्य के चलते यातायात का दबाव बन सकता है। मुख्य मार्ग पर कार्य शुरू होने के चलते प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक से पहले श्मशान घाट वाली गली में डायवर्ट किया जाएगा। यह रूट 2 महीने तक डाइवर्ट रहेगा। क्योंकि काम लगातार 2 महीने तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी देहरादून ने वाहन चालकों से अपील की है कि इस मार्ग का प्रयोग ना करते हुए अन्य लिंक मार्गो का प्रयोग करें। साथ ही जिला पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग दें।