दुःखद! एम्स में भर्ती एसडीएम संगीता का निधन
दुःखद! एम्स में भर्ती एसडीएम संगीता का निधन
देहरादून
एसडीएम संगीता कनौजिया ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम।
एसडीएम लक्सर तैनाती के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल संगीता कन्नौजिया ने आज ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस।
सड़क हादसे में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था । बता दें कि सड़क हादसे में एसडीएम के चालक गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती लक्सर (हरिद्वार) की उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया की हालत गंभीर होने के कारण आज उनका निधन हो गया। सेचुरेशन लेवल कम होने और सांस लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था।