जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने ये दी जानकारी
जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने ये दी जानकारी
देहरादून! जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने जानकारी दी है। रंजीत सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भवनों की दरारें जोशीमठ में स्थिर बनी हुई हैं। अभी तक जोशीमठ के 863 भवनों में दरारें चिन्हित की गई हैं वहीं 505 घर ऐसे में जिनमें मेजर क्रेक आए हैं। पानी के रिसाव में भी कोई बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में नहीं हुई है। अभी तक जोशीमठ के 286 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है वहीं 307 परिवारों को अंतरिम राशि के तौर पर तीन करोड़ 77 लाख रुपये वितरित किये जा चुके हैं।
रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ आपदा पर अध्ययन कर रही एजेंसियों ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट बना दी है, इसपर अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार को यह रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी। बताते चलें कि जोशीमठ को लेकर आगे क्या निर्णय लेने हैं ये यहां की जियो फिजिकल और जियो टेक्निकल रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिया जाना है।