श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ने दिया 80 यूनिट रक्त, रोटरी क्लब ने लगाया शिविर, 120 लोगों ने किया पंजीकरण
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर ने दिया 80 यूनिट रक्त, रोटरी क्लब ने लगाया शिविर, 120 लोगों ने किया पंजीकरण
विशिष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न लोगों का किया सम्मान
देवप्रयाग। रोटरी क्लब, श्रीनगर की ओर से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जबकि लगभग छात्रों को विभिन्न कमियों के कारण 40 छात्रों को रक्तदान के लिए अस्वीकार किया गया। इस अवसर सराहनीय चिकित्सा तथा अन्य सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब ने पहली बार श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष आचार्य दिनेश जोशी और श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
एचडीएफसी बैंक और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के सहयोग से आयोजित रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम में श्री जोशी ने कहा कि रक्तदान के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ हैं,इससे कोई नुक़सान नहीं होता है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर प्रशासन ने इस पुण्य स्थल पर यह पुनीत कार्य कर समाज में प्रेरणादायक संदेश दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिसर निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आजकल बढ़ती दुर्घटनाओं और अनेक प्रकार की बीमारियों में खून की आवश्यकता होती है। ऐसे में एक रक्तदाता किसी भी बीमार या घायल की जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है। निदेशक प्रो.सुब्रह्मण्यम ने कहा कि इस प्रकार के शिविर परिसर में भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में परिसर के योग विभाग ने सहयोग किया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए वरिष्ठ सर्जन डॉ लोकेश सलूजा, डॉ.दीपा हटवाल, डॉ सतीश, बैंकिंग सेवा के लिए महेंद्र रावत के साथ ही परिसर निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश शर्मा,योग प्राध्यापक डॉ सुधांशु वर्मा तथा हिन्दी प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल ने किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट, ओमप्रकाश गोदियाल, अनिल ढौंडियाल, खिलेंद्र चौधरी, सीताराम बहुगुणा,अनूप घिल्डियाल,केवी थपलियाल, बृजेश भट्ट, मोहम्मद आसिफ,सत्य प्रसाद घिल्डियाल, डॉ शैलेन्द्र नारायण कोटियाल, डॉ शैलेन्द्र प्रसाद उनियाल, डॉ अरविन्द सिंह गौर, पंकज कोटियाल, अंकुर वत्स, डॉ सुमिति सैनी,राधे किशोरी,पायल पाठक, डॉ रश्मिता आदि उपस्थित थे। शिविर में छात्र,छात्राओं और अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।