स्कूल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ़्तारी के साथ माल भी किया बरामद
स्कूल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ़्तारी के साथ माल भी किया बरामद
स्कूल में चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल के साथ थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
दिनांक 18. 12. 23 को शालिनी रावत द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके मोनाल इंटरनेशनल स्कूल मथुरावाला में दिनांक 18.12.23 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल से एक स्पीकर, मॉनिटर ,माउस, की-बोर्ड,कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर,टीवी चोरी कर ले गए हैं वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर *मु0 अ0 स0. 473/23 धारा 380 ipc* का अभियोग पंजिकृत किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू को घटना का शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देशत किया गया जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सुराग रस्सी/ पता रस्सी के आधार पर दिनांक 20.12.23 को अभियुक्त गण 1.सुरेश उर्फ झुनझुन पुत्र रामदुलारे हाल निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न0 2 मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमरा 27 वर्ष; (2)सरवन पुत्र सुखदेव निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न0 2 मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमरा 20 वर्ष, को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड सिवार प्लांट के पास से गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को अंतरगत धारा 380/411 आईपीसी में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
अभियुक्त से माल बरामद
1.स्पीकर
2.मॉनिटर
3.माउस
4.की बोर्ड
5.यू.पी.एस
6.प्रिंटर
7.टीवी (सोनी)
8.कंप्यूटर
**************************
गिरफ्तार अभि0
1.सुरेश उर्फ झुनझुन पुत्र रामदुलारे निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न0 2 मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमर 27 वर्ष;
(2)सरवन पुत्र सुखदेव निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न0 2 मथुरावाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमर 20 वर्ष
पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
2.हेड कांस्टेबल विद्यासागर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
3.कां0 विवेक राठी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
4.कानि0 हेमन्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून