Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

आज का राशिफल

मेष –
मनचाही सफलता मिलेगी, लेकिन समय का प्रतिबंधन रखना जरूरी है। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रास्ते खोलेगी। सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करना आपका आपका मान-सम्मान बढ़ाएगा। संतान पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार मिलने वाला है। पारिवारिक दायित्वों के प्रति सचेत रहें और निजी जीवन में विवादों को तुलना देकर आपसी सामंजस्य सुलझाने की कोशिश करें। अपनी योजनाएं सीक्रेट रखें। विद्यार्थियों को अभी परीक्षा संबंधित तैयारी करने में और अधिक मेहनत की जरूरत है। बिजनेस में नए ऑफर मिलेंगे और उसके अच्छे नतीजे भी आएंगे। आज की योजना भविष्य में बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है, लेकिन खरीदी-बिक्री संबंधी मामलों में लेनदेन को लेकर सावधानी रखनी है। ऑफिस में पेपर और फाइलों को सुव्यवस्थित करके रखें। वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और परस्पर सामंजस्य स्थापित होगा। खांसी, जुकाम जैसे इंफेक्शन से अपना बचाव रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।

वृष –
खास कामों में सफलता के लिए धैर्य रखने से जल्दी कामयाबी मिलेगी। संतान से संबंधित चल रही कोई चिंता दूर होने से राहत रहेगी। कुछ समय किसी धार्मिक या आध्यात्मिक जगह पर जरूर बिताएं। घर के रखरखाव अथवा परिवर्तन संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आज किसी भी गैरकानूनी कामों में दिलचस्पी ना लें। ज्यादा वाद-विवाद में ना उलझें, अन्यथा समाज में आपकी छवि खराब हो सकती हैं। बगैर सोचे-समझे किसी की बातों पर भरोसा ना करें वरना कोई धोखा भी हो सकता है। व्यवसाय संबंधी कोई भी खास निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ अथवा किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। इससे आपको उचित समाधान मिलेगा। ग्लैमर, मीडिया, कंप्यूटर आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थिति बनी रहेगी। ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा। दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान की स्थिति रहेगी। मानसिक तनाव भी बना रहेगा। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।

मिथुन –
पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज राहत भरा समय रहेगा तथा चल रही समस्याओं का भी समाधान निकलेगा। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी योजना व प्रारूप बनाने से आप किसी प्रकार की गलती होने से बचेंगे। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ वार्तालाप करते समय कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है। अपने स्वभाव को सहज और संयमित बनाकर रखें। आय की अपेक्षा खर्चे बढ़ेंगे, इसलिए कहीं भी सोच-समझकर ही पैसा लगाएं। शॉपिंग मार्केटिंग आदि गतिविधियों को जितना भी संभव हो, स्थगित करें। इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति रहना जरूरी है, क्योंकि किसी कर्मचारी की लापरवाही से दिक्कत हो सकती है। प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री संबंधी कामों मे फायदा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को टारगेट हासिल करने के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। पति-पत्नी के आपसी संबंधों में इगो का असर घर के वातावरण को भी खराब कर सकता है। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। बदलते मौसम की वजह से गले में इंफेक्शन और छाती से संबंधित दिक्कत रह सकती है। लापरवाही ना करें तथा अपना उचित ध्यान रखें।

कर्क –
दिन खुशनुमा व्यतीत होगा। अपने अंदर नया जोश और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर में सकारात्मकता रखने के लिए व्यवस्था में भी दिलचस्पी लेंगे। परिवार की सुरक्षा संबंधित जो नियम बनाए हैं वह भी उचित रहेंगे। आय और व्यय में उचित सामंजस्य बनाकर रखें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना जरूरी है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं। व्यावसायिक गतिविधियों में लापरवाही ना बरतें। इस समय कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की भी जरूरत है। पुराने ऑर्डर या किसी पार्टी से दिक्कत हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ ज्यादा हो सकता है।जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक सहयोग आपकी कार्य क्षमता को नई दिशा प्रदान करेगा। प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस समय पॉजिटिव रहना ज्यादा जरूरी है। गैस और बदहजमी से संबंधित चीजों का सेवन ना करें।

सिंह –
आज किसी व्यक्ति विशेष की मदद से कोई बड़ी समस्या का समाधान मिलेगा, जिससे आप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। घर में कुछ नवीनीकरण व साज सज्जा को लेकर कुछ योजनाएं बनेंगी। परंतु कोई भी कार्य करने से पहले उस पर बजट अवश्य बनाएं तो आर्थिक दिक्कतों से बच जाएंगे। युवाओं का अधिकतर समय मौज मस्ती में व्यतीत होगा जिसकी वजह से उनके महत्वपूर्ण कार्य अटक भी सकते हैं। किसी भी अपरिचित व्यक्ति से वार्तालाप अथवा कोई डील करते समय निगरानी अवश्य रखें। क्योंकि चोरी होने या किसी तरह के नुकसान होने की संभावना लग रही है। कारोबारी व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जरूरत है। कर्मचारियों से काम लेते वक्त पूरा ध्यान रखें जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती है। साथ ही किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया भी परेशान करेगा। शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को हल करें। व्यक्तिगत तथा व्व्यावसायिक समस्याओं को घर की व्यवस्था पर हावी ना होने दें। कुछ समय परिवारजनों के साथ जरूर व्यतीत करें। लव पार्टनर का प्रेम और सानिध्य मिलेगा। तनाव का प्रभाव आपकी पाचन क्रिया पर पड़ेगा। हेल्थी खानपान लें और तनाव मुक्त होने के लिए योगा का सहारा लें।

कन्या –
आज आर्थिक लाभ होने वाला है और धन को कहीं इन्वेस्टमेंट करना भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा। जमीन-जायदाद संबंधी कोई कार्य भी संपन्न हो सकता है। किसी विशेष व्यक्ति का सानिध्य आपकी विचारधारा में महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। दोपहर बाद कोई अशुभ समाचार मिलने की वजह से मन व्यथित रहेगा। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। पड़ोसियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दें। वाहन अथवा मशीन से संबंधित उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। कारोबारी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। किसी के साथ पार्टनरशिप करने संबंधी योजना बना रहे हैं तो गंभीरता से अमल करें। अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बना कर रखने से उनका भी उचित सहयोग बना रहेगा। ऑफिस में किसी तरह की राजनीति चल सकती है। पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता पूर्ण रहेगा तथा सब के साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी दिक्कतें रहेंगी। घरेलू इलाज से ही स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।

तुला –
किसी भी विपरीत परिस्थिति को धैर्य और शांति से सुलझाना सफलता देगा। इस समय बच्चों की तरफ से भी संतोषजनक समाचार मिलेंगे। किराएदारी संबंधी कोई दिक्कत चल रही है तो और उसका हल मिल सकता है। मित्रों के साथ भी मुलाकात होगी। हल्की-फुल्की परेशानियों के बावजूद आप के अधूरे काम संपन्न हो जाएंगे। सिर्फ धैर्य और शांति बनाए रखें। पारिवारिक लोगों से अपनी परेशानी शेयर करने तथा मदद लेने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं। कुछ समय आत्म चिंतन में भी लगाएं। व्यावसायिक स्थिति सामान्य रहेगी। इस समय कर्ज लेने की स्थिति बन रही है, तो सामर्थ्य से ज्यादा न लें। हालांकि इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे बिजनेस में फायदेमंद स्थिति भी रहेगी। कोई सरकारी मामला चल रहा है तो उसका समाधान भी मिल सकता है। पुराने दोस्तों से ज्यादा मेल मिलाप रखना आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। इसलिए सावधान रहें तथा घर परिवार का भी ध्यान रखें। त्वचा से संबंधित कोई एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है। पोल्यूशन और ज्यादा भीड़भाड़ वाले वातावरण से अपना बचाव करें।

वृश्चिक –
कुछ ना कुछ दिक्कतें रहेंगी, पर आप अपने प्रयासों द्वारा उनका सामना भी कर लेंगे। अपना आत्म विश्लेषण तथा आत्ममंथन करके अपने व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएंगे। किसी नए कार्य की रूपरेखा भी बन सकती है। मन मुताबिक कार्य ना होने से गुस्सा हावी रहेगा, धैर्य बनाए रखें। आय की अपेक्षा व्यय की स्थिति ज्यादा रहेगी। इसलिए अनावश्यक खर्चों से परहेज करें। खुद को साबित करने के लिए अभी और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। कारोबार में ज्यादा जिम्मेदारियां रहेंगी, लेकिन आप अपनी कार्य क्षमता और नॉलेज से कोई मुश्किल काम निपटा लेंगे। कमीशन, बीमा आदि से संबंधित कामों में अचानक सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों पर वर्क लोड ज्यादा रहेगा। पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी जैसी स्थिति बन सकती है। इसका असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ेगा। किसी मित्र से मुलाकात आपको सुकून देगी। उमस भरी गर्मी और पोल्यूशन से अपना बचाव रखें। खांसी, जुकाम और वायरल बुखार होने की आशंका है। लापरवाही ना करें।

धनु –
पिछले कुछ समय से जिस कार्य को लेकर मेहनत चल रही थी आज उसके परिणाम मिलने की बेहतरीन संभावना है। अगर कोई सरकारी मामला उलझा हुआ है, तो आज उसका समाधान मिल सकता है। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा। आपके ऊपर अत्यधिक जिम्मेदारियां रहेंगी। अपने काम के बोझ को अन्य सदस्यों के साथ भी बांटने का प्रयास करें, अन्यथा आपके व्यक्तिगत काम रुक सकते हैं। किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने की बजाय समाधान ढूंढने की कोशिश करें। बिजनेस की गतिविधियों में सुधार होगा और ज्यादातर काम फोन और संपर्कों के जरिए हो जाएंगे। कमीशन और फाइनेंस से जुड़े कामों में अच्छा फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रमोशन से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। परिवार जनों के बीच उचित सामंजस्य और प्रेम की भावना रहेगी तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। प्रेम संबंधों में अहम का टकराव बढ़ सकता है। इंफेक्शन अथवा एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें। हालांकि थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।

मकर –
आज कई अच्छे मौके मिलने वाले हैं। स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उसे कार्य रूप देने का उचित समय है। संतान के करियर संबंधी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। भाइयों के साथ चल रहे विवाद किसी की मदद से दूर करने का प्रयास सफल रहेगा। भावनाओं में बहने से आपका कोई निर्णय गलत भी हो सकता है। बेहतर होगा कि अपना व्यावहारिक दृष्टिकोण रखें। अपना नफा-नुकसान देखकर ही किसी भी कार्य को अंजाम दें। आज महिलाओं को घर में सामंजस्य बनाए रखने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। बिजनेस में नए एग्रीमेंट और प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, लेकिन निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेते वक्त सावधानी रखें। किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका लग रही है। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी सेवारत लोग अपने कार्यभार से संतुष्ट रहेंगे। दांपत्य जीवन व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें। तली-भुनी तथा गरिष्ठ चीजों का सेवन ना करें। गैस और एसिडिटी की समस्या अन्य शारीरिक परेशानियां भी हो सकती हैं। व्यायाम और मेडिटेशन करना आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगा।

कुंभ –
आपका सोच-समझकर निर्णय लेना और कोशिश करके अधिकतर काम स्वयं ही निपटाना आपको सफलता देगा। दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए बहुत ही सहायक रहेगी। अभिभावकों के मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए आशीर्वाद स्वरुप रहेगा। कभी-कभी मन में नकारात्मक विचार उठने से आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। इसलिए डर या चिंता जैसी स्थिति को अपने जीवन में स्थान ना दें। इस समय बच्चों का भी अपनी पढ़ाई से ध्यान बिल्कुल भटक रहा है। परिवार के विरुद्ध जाकर कोई भी कार्य ना करें। कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। वित्तीय मामलों में लापरवाही से नुकसान हो सकता है। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसकी जानकारी हासिल कर लें। ऑफिस के काम में दिक्कतें बढ़ेंगी। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। घर-परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना भी आपका दायित्व है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। नजला, जुकाम जैसी परेशानी होने पर लापरवाही ना बरतें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।

मीन –
लाभदायक समय है। व्यस्तता के बावजूद आप अपने रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर भी कोई प्लानिंग होगी। युवाओं को कोई कंपटीशन संबंधित उचित परिणाम मिल सकते हैं। ध्यान रखें कि लापरवाही की वजह से कोई वस्तु खो सकती है। आपके वहम और जिद्दीपन जैसे स्वभाव की वजह से किसी के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही करना ठीक नहीं है। कारोबारी मामलों में बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है। स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार रखें, इससे उनकी कार्य क्षमता में सुधार आएगा। नौकरी में काफी समय बाद आप अपना टारगेट हासिल करने में सफल होंगे। नौकरी में भी कोई महत्वपूर्ण कार्यभार मिल सकता है। पति-पत्नी में भावनात्मक तथा विश्वास पूर्ण रिश्ता और गहरा होगा। युवाओं को प्रेम संबंधों के जाहिर होने से पारिवारिक नाराजगी सहन करनी पड़ेगी। मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत अधिक थकान महसूस होगी। पौष्टिक आहार लें तथा मेडिटेशन, आध्यात्म में समय जरूर व्यतीत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *