Saturday, October 5, 2024
Latest:
उत्तराखंडखेल

अंतर सचिवालय T20 में आज खेले गए दो मैच, ये रहे मैन ऑफ द मैच और फाइटर

अंतर सचिवालय T20 में आज खेले गए दो मैच, ये रहे मैन ऑफ द मैच और फाइटर

अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए । पहला मैच सचिवालय राइजिंग बनाम सचिवालय ईगल के बीच खेला गया। राइजिंग ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। सौरव ने शानदार 81 और शैलेंद्र ने 33 रन बनाए। अरुण और तेजपाल ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई। भूपेंद्र ने 58 और देवेंद्र ने 46 रन बनाए । ललित नौटियाल ने तीन और अनूप नेगी ने दो विकेट लिए । मैन ऑफ दि मैच सौरव को एवं फाइटर ऑफ दि मैच भूपेंद्र को दिया गया।
दूसरा मैच सचिवालय वारियर एवं सचिवालय क्लासिक के बीच खेला गया। सचिवालय वारियर ने पहले खेलते कोई 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। सौरभ उनियाल ने 77 और जगमोहन ने 25 रन बनाए। सुनील बिष्ट ने दो और नीरज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम 19.2 ओवरों में 133 रन पर आउट हो गई। सूर्य प्रताप ने 41 और अनूप डंगवाल ने 35 रन बनाए। सौरभ ने शानदार 4 विकेट लिए। सौरभ को मैन ऑफ द मैच दिया गया एवं सूर्य प्रताप को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *