उत्तराखंड! चुनाव से पहले पकड़े गए साढ़े चार सौ करोड़ के पुराने नोट, क्या करना चाह रहे थे इनका आरोपी
उत्तराखंड
उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले एसटीएफ ने हरिद्वार में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की पुरानी करंसी पकड़ी है। जिसका खुलासा करते हुए STF ने 1000 और 500 की पुरानी करंसी के साथ 7 लोगों को अरेस्ट किया है। जिनसे लगातार पूछताछ STF के साथ हरिद्वार पुलिस भी कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि ये पुराने नोट यूपी के अमरोहा से हरिद्वार पहुंचे थे,,,, जिनको नेपाल की करेंसी से बदलने की बात भी सामने आ रही है।
आपको बता दें पिछले 5 साल पहले नोट बंदी के बाद उत्तराखण्ड में ये पहली बड़ी कार्रवाई है,,, जिसमे भारी मात्रा में पुराने नोट मिले हैं। मामले में STF एसपी स्वप्न किशोर का कहना है कि अभी पूछताछ जारी है,,, अन्य लोगों की संलिप्तता को भी देखा जा रहा है।
बड़ी बात ये है कि जहां पुराने नोट पांच साल पहले बंद हो चुके हैं,,,, ऐसे में ये आरोपी आखिर इन नोटों से किस तरह का फायदा लेना चाह रहे थे, ये बात फिलहाल एसटीएफ के लिए भी पहेली बनी हुई है, क्योंकि आरोपी इस बारे में अभी तक कुछ भी एसटीएफ को नहीं बता रहे हैं।