देहरादून के भोपालपानी में अतिवृष्टि से जलभराव, SDRF का राहत एवं बचाव अभियान
देहरादून के भोपालपानी में अतिवृष्टि से जलभराव, SDRF का राहत एवं बचाव अभियान
दिनाँक 05 अगस्त 2023 की देर रात्रि आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थानों तथा सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में अतिवृष्टि से पानी भर गया है।
उक्त सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय से HC प्रदीप पंवार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल पर अत्यधिक वर्षा से 02 मकानों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न घरों से पानी को जेसीबी की सहायता से निकाला गया और SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।