मौसम अलर्ट! उत्तराखंड में अगले 48 घंटे बारिश, बर्फबारी
उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादल छाए हुए हैं। वहीं उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम विभाग में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 2200 मीटर तक भारी बर्फबारी होने की भी आशंका जताई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे के भीतर उत्तराखंड के ऊंचाई वाले ईलाक़ों में अच्छी बर्फबारी रहेगी।