Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

जोशीमठ में यहां से 35 क्विंटल चांदी और 35 किलो सोना होगा शिफ़्ट

जोशीमठ में यहां से 35 क्विंटल चांदी और 35 किलो सोना होगा शिफ़्ट

जोशीमठ नर्सिंह मंदिर में स्थित बद्रीनाथ धाम के खजाने को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मैने कुछ समय पुर्व जीएसआई को यंहा का अध्यन करने के लिये पत्र लिखा था,जिसमे हमने रिपोर्ट मांगी थी,जिसमे हमे प्रारम्भिक रिपोर्ट मिली हैं,जिसमे मंदिर परिसर और मुख्यालय को कोई खतरा नही हैं,लेकिन भविष्य को द्रष्टिगत रखते हुये ऐहतियात के तौर पर जो हमारा यंहा पर खाजाना हैं,उसे हम कहाँ शिफ्ट करेंगे,उसके लिये कार्ययोजना तैयार की हैं।जिसके लिये हमने पीपलकोटी में जो हमारा गेस्ट हाउस हैं,स्थान को तय किया हैं।खजाने में करीब 30 से 35 क्विंटल करीब चांदी है और 45 किलो सोने की धातु हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *