ब्रेकिंग: ऐसे बसाया जाएगा न्यू जोशीमठ, ये है पूरा प्लान।
देहरादून – जोशीमठ को नए शहर के रूप में बसाने के लिए शहरी विभाग की तैयारी शुरू।
मास्टर प्लान के तहत बसेगा नया शहर।
विभागीय अधिकारी जोशीमठ जाकर बनायेगे मास्टर प्लान।।
REPL कम्पनी के साथ हो रही बातचीत।।
REPL कम्पनी करेंगी नए शहर के लिए जमीन का सर्वे।।
आवास विकास विभाग के अधिकारी कम्पनी के साथ करेंगे बैठक।।
उसके बाद इसी हफ्ते REPL कम्पनी करेंगी जोशीमठ शहर बसाने के लिए सर्वे।।
विभागीय अधिकारी और कंपनी आपस में कोडिनेट कर बनाएंगे जोशीमठ का मास्टर प्लान।।