Wednesday, December 4, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

वरिष्ठ वर्ग की सभी संस्कृत स्पर्धाएं रघुनाथ कीर्ति की झोली में, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की संस्कृत संबंधी छह प्रतियोगिताओं का आयोजन

वरिष्ठ वर्ग की सभी संस्कृत स्पर्धाएं रघुनाथ कीर्ति की झोली में, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की संस्कृत संबंधी छह प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

देवप्रयाग। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित संस्कृत संबंधी वरिष्ठ वर्ग की सभी छह प्रतियोगिताओं में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। ब्लॉक स्तरीय इन प्रतियोगिताओं में पौड़ी गढ़वाल के कोट विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया था।

राजकीय इंटर कॉलेज नाहसैंण में आयोजित स्पर्धाओं के तहत संस्कृत नाटक में कंेद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर प्रथम तथा संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी द्वितीय रहे। समूहगान में रघुनाथ कीर्ति प्रथम और भुवनेश्वरी द्वितीय रहे। समूह नृत्य में रघुनाथ कीर्ति प्रथम और नाहसैंण द्वितीय रहे। श्लोकोच्चारण में रघुनाथ कीर्ति प्रथम और भुवनेश्वरी द्वितीय रहे।

आशुभाषण में रघुनाथ कीर्ति प्रथम और भुवनेश्वरी द्वितीय रहे। वाद-विवाद में रघुनाथ कीर्ति प्रथम और भुवनेश्वरी द्वितीय रहे। रघुनाथ कीर्ति के बच्चों द्वारा मंचित नाटक ’मृच्छकटिकम्’ का निर्देशन विनोद कुमार ने किया। इसमें गिरीश, गीतिका, क्षितिज डंगवाल, पवन कुकरेती, तनस्वी और राजशेखर ने अभिनय किया। वाद-विवाद में रघुनाथ कीर्ति की ओर से माधुरी और तनस्वी की जोड़ी ने भाग लिया। आशुभाषण में लोकेश और श्लोकोच्चारण में दीपांक्षा प्रतिभागी थे। समूह नृत्य में आरती, रिया और जिया तथा समूह गान में दिगंबर, योगेश, सूरज, पायल और गीतांजलि ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के परिसर संयोजक और मार्गदर्शक डॉ0 सुरेश शर्मा थे। अकादमी की ओर से खंड संयोजक डॉ0विश्वक सेन थे। मुख्य अतिथि पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर लगता है कि उन्होंने इन स्पर्धाओं की गंभीरता से तैयारी की है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो0 पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए जिला स्तरीय स्पर्धा में जुट जाने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *