Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

यहां चिकन शॉप पर बिक रहा था प्रतिबंधित कछुआ, 42 कछुए बरामद, जानिए पूरी ख़बर

यहां चिकन शॉप पर बिक रहा था प्रतिबंधित कछुआ, 42 कछुए बरामद, जानिए पूरी ख़बर

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जनपद में वन विभाग की टीम के द्वारा चिकन शॉप पर प्रतिबंधित कछुआ बिकने की शिकायत पर कार्रवाई की तो वन विभाग की टीम के द्वारा चिकन शॉप से 42 प्रतिबंधित कछुए बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज की टीम ने दिनेशपुर के कालीनगर स्थित चिकन शॉप से 42 जिंदा कछुओ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दुकान संचालक मौके से फरार होने में कामियाब रहा। SDO तराई पूर्वी वन प्रभाग शशि देव ने बताया की सूचना मिली थी की कालीनगर स्थित चिकन शॉप में कछुए की खेप ब्रिकी के लिए लाई गई। सूचना पर जब टीम द्वारा छापरी की गई तो दुकान के अंदर दो कट्टो में 42 अनुसूची एक श्रेणी के कछुए बरामद हुए। इस दौरान टीम ने मौके से चिकन शॉप में काम करने वाले कर्मचारी को हिरासत में लिया जबकि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज हालदार निवासी महतोष मोड़ गदरपुर बताया। आरोपी ने बताया की कछुए की खेप उसका मालिक जयदेव निवासी कालीनगर लेकर आता है। जिसके बाद वह उन्हें बेचता है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। एसडीओ शशि देव ने बताया की 42 कछुओ की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मौके से फरार होने में कामियाब रहा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *