Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

बड़ी ख़बर! देहरादून में पुलिस ने पकड़ा एक और फर्जी डॉक्टर, अब तक सात फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस, ऐसे सात फर्जी बीएएमएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने ये सातवीं गिरफ्तारी मोहम्मद जावेद की करी है, जो देहरादून के चूना भट्टा में अपना क्लीनिक चला रहा था। 
पुलिस जांच में पता चला है कि एक फर्जी डिग्री के साढ़े छ लाख रुपये तक दिये गये हैं। माना जा रहा है कि ऐसे ही कुछ और फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं, जानकारी है कि पुलिस की रडार पर देहरादून के ऐसे 36 डॉक्टर हैं। बताते चलें कि फर्जी डिग्रियां मुहैया कराने वाला मुख्य आरोपी इमलाख अभी फरार चल रहा है। जिसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।

एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि फर्जी डिग्रियों के बारे में चिकित्सा परिषद के लोगों से भी पूछताछ की जानी है, पुलिस अपनी आगे की विवेचना में इसको शामिल करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *