मसूरी मैगी पॉइंट में कार बनी आग का गोला, बेहद भयावह वीडियो
मसूरी मैगी पॉइंट में कार बनी आग का गोला, बेहद भयावह वीडियो
मसूरी मैगी पॉइंट पर मर्सेडीज कार में अचानक आग लग गई, जिसमे बमुश्किल कार चालको ने अपनी जान बचाई आग का मंजर बेहद ही भयावह था
घटना लगभग रात 9:30 बजे की है जब मसूरी जा रही मर्सिडीज में मैगी पॉइंट के पास आग लग गई ।कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है जिसमें अचानक से धुंआ उठने लगा। जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर उतरे धुंए ने आग का रूप ले लिया और पूरी गाड़ी ने भीषण आग पकड़ ली ….हालांकि गनीमत रही कि कोई आग की चपेट में नही आया मौके पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया फिलहाल आग किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है।।