जब मेला ही नहीं तो मेला अधिकारी की नियुक्ति क्यों- धस्माना
हरिद्वार में आईएएस दीपक रावत को फिर से मेला अधिकारी बनाये जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। काँग्रेस के प्रदेश उपाद्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दो टूक कहा- जब मेला ही नहीं तो मेला अधिकारी की नियुक्ति क्यों?
शासन स्तर पर कुछ दिन पूर्व जारी हुई आईएएस के फेरबदल की सूची में दीपक रावत को फिर से मेला अधिकारी बनाये जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस का आरोप है कि हरिद्वार में कौन सा मेला है जिसको लेकर मेला अधिकारी की नियुक्ति की गई।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले मामले को रफा-दफा करने के लिए मेला खत्म होने के तीन महीने बाद पुराने मेला अधिकारी को फिर से नियुक्ति दी गई है। धस्माना ने कहा- कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी और हाई कोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच करने की मांग करेगी।