उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम, प्रदेश में कोरोना की स्थिति जानिए
उत्तराखंड में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 600 से भी कम हो गई है। मंगलवार 3 अगस्त 2021 को कोरोना के 48 नए मामले आये हैं। वहीं आज 38 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 581 हैं जबकि अभी तक कुल मौतें 7366 हो चुकी हैं।
आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार भी देखिए
अल्मोड़ा 1, बागेश्वर 0, चमोली 3, चम्पावत 0, देहरादून 9, हरिद्वार 11, नैनीताल 5, पौड़ी 0, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 3, टिहरी 0, उधमसिंह नगर 1, उत्तरकाशी 6