बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, महामंत्री जोशी के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प पर महंगाई का विरोध
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में आज कैंट विधानसभा में गोविंदगढ़ स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया l महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की हो महंगाई चरम पर पहुंच गई है इन्हीं के कार्यकाल में आज पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं आम आदमी का खाना खाना भी इन्होंने मुश्किल कर दिया है जब कांग्रेस सरकार थी तब महंगाई नहीं थी थी परंतु अब चरम पर है भाजपा केवल और केवल महंगाई बढ़ाकर गरीब जनता के पेट पर लात मारने का काम कर रही है हर और व अन्य खाद्य पदार्थों पर भी महंगाई बढ़ गई है जिसके कारण आज आम आदमी अपना गुजर-बसर बड़ी मुश्किल से कर रहा है भाजपा ने का था हम महंगाई कम करेंगे परंतु आज महंगाई कम करने के बजाय इन्होंने अपने पूंजीपति उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है आज इस बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कैंट विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंदगढ़ स्थित पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि अगर उन्होंने महंगाई कम नहीं करी तो आने वाले समय में देश की जनता इनको सत्ता विहीन करके सबक सिखाएगी क्योंकि देश की जनता को इन्होंने गुमराह किया और वोट हासिल करें और सत्ता प्राप्त करेंl
प्रदर्शन में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने कहा की भाजपा का काम केवल जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल करने का है पूरे देश में इनके कार्यकाल में इतनी महंगाई हो गई है कि चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है गरीब आदमी जो पहले से ही पीड़ित था उस पर कोरोना की मार पड़ी और उसका रोजगार छिन गया और खाना खाने के भी लाले पड़े हुए हैं परंतु केंद्र की गूंगी बहरी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है प्रधानमंत्री महंगाई के विरुद्ध एक शब्द भी बोल कर राजी नहीं है जबकि पूर्व में इन्होंने कहा था कि हम 100 दिन में महंगाई कम कर देंगे जो एक जुमला ही साबित हुआ श्री कुमार ने देश की जनता से आव्हान किया कि वह भाजपा को सत्ता विहीन करने में कांग्रेस का सहयोग करें ताकि देश में महंगाई भय भूख और भ्रष्टाचार कम हो सके और जनप्रिय सरकार कांग्रेस की दोबारा आ सके l
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सेवादल पीयूष गौर, ट्विंकल अरोड़ा, सुदामा सिंह महानगर सचिव, प्रेम नगर अध्यक्ष मोहित ग्रोवर ,राजेंद्र मौर्य , विपुल नौटियाल सरदार राजेंद्र सिंह, विक्की नायक, मोहन जोशी ,होरीलाल, अनुराग चकोतरा, कैसी त्रिपाठी ,फिरोज खान, रेहान, रहमान ,मनीष जोशी, सरदार मलकीत सिंह ,गुलशन कुकरेजा, राजीव प्रजापति ,सुरेंद्र सिंह तोमर, कबीर मलिक, अनीश खान ,भाग नारायण, सरदार मलकीत सिंह, विजेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l