मौसम के अलर्ट को देखते हुए इन ज़िलों में स्कूल रहेंगे बंद, 19 तक उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए अधिकतर ज़िलों में स्कूल बंद के आदेश आ रहे हैं। कल 18 अक्टूबर को अभी तक तीन ज़िलों में डीएम के आदेश आ चुके हैं। 18 अक्टूबर को इन तीन ज़िलों में स्कूल बंद रहेंगे.
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 18 अक्टूबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश उत्तरकाशी में जारी हो गए हैं. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चमोली में सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों महाविद्यालयों को सोमवार के दिन बंद रखने के निर्देश दे दिए हैं.
इसके साथ ही राजधानी देहरादून में भी कल स्कूल बंद रहेंगे भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे जाएंगे। डीएम आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बताते चलें कि धीरे-धीरे सभी जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जिला अधिकारियों द्वारा जारी किए जा रहे हैं।