बड़ी ख़बर! देहरादून से एयरपोर्ट जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त, सड़क हुई बंद
देहरादून – देहरादून के रायपुर थानों मार्ग पर बना धन्यरी पुल टूटा।
देहरादून से एयरपोर्ट ऋषिकेश जाने वाले पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा गिरा।
धन्यरी पुल की एप्रोच रोड टूटी।
पुल की एप्रोच रोड टूटने से नहीं हुआ फिलहाल कोई नुकसान।
पुलिस प्रशासन ने दोनों ओर रोका ट्रैफिक।
पुल के टूटने से देहरादून रायपुर एयरपोर्ट का मार्ग हुआ बाधित।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पंहुंचे घटनास्थल पर।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था पुल का लोकार्पण।