रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से तबाही, 32 कमरों वाला होटल हुआ जमीदोज
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से तबाही, 32 कमरों वाला होटल हुआ जमीदोज
बड़ी खबर सामने आई है रुद्रप्रयाग -गौरी कुण्ड राजमार्ग पर रामपुर के पास एक तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमीदोज हो गया
गनीमत कि उस वक़्त लाज मे कोई भी व्यक्ति नहीं थे,जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गईं
बताया जा रहा कि रामपुर में यह लांज NH द्वारा सड़क चौड़ी करण में अधिगरण है,
घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही,भारी बारिश के चलते हुआ हादसा.
वहीं जनपद के कई मार्ग पहाड़ी टूटने व भूस्खलन के चलते बंद हो गये है