सरकारी अस्पताल में डॉ. देवाशीष कर रहे हैं टेढ़े-मेढ़े दांतों का सफल इलाज
सरकारी अस्पताल में डॉ. देवाशीष कर रहे हैं टेढ़े-मेढ़े दांतों का सफल इलाज
देहरादून_ डॉ. देवाशीष इन दिनों कई लोगों का टेढ़े-मेढ़े दांतों का सफल इलाज कर रहे हैं। टेढ़े-मेढ़े दांतों को ठीक करने के लिए ब्रेसेस ट्रीटमेंट (फिक्स्ड ऑर्थोडॉन्टिक ट्रीटमेंट) किया जाता है।
ब्रेसेस उपचार की यह सुविधा जीडीएमसीएच में उपलब्ध है जो यह सुविधा प्रदान करने वाला उत्तराखंड का एकमात्र सरकारी अस्पताल है।
डॉ. देवाशीष सिंह सवाई ने ऑर्थोडॉन्टिक्स और डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स में एम.डी.एस किया है। उनके द्वारा कई लोगों के टेढ़े-मेढ़े दांतों को अभी तक सही किया जा चुका है।