ग्रामीण उद्यमियों और किसानों को सशक्त बनाने के लिए धर्मा लाइफ फाउंडेशन का उत्तराखंड में जागरूकता शिविर
ग्रामीण उद्यमियों और किसानों को सशक्त बनाने के लिए धर्मा लाइफ फाउंडेशन का उत्तराखंड में जागरूकता शिविर
श्रीनगर, उत्तराखंड
धर्मा लाइफ फाउंडेशन, एक प्रमुख सामाजिक उद्यम, गुड एनर्जीज फाउंडेशन, ड्यून फाउंडेशन, आईकिआ फाउंडेशन और डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल जुसम्मेनारबीट (जीआईजेड) सहित, अपने उत्पाद भागीदारो जैसे देवीदयाल सोलर सॉल्यूशंस और रहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग, खेतवर्क्स और अन्य कार्यकम भागीदार जैसे विलग्रो, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW), पॉवरिंग लाइवलीहुड्स के सहयोग से, 30 मई, 2023 को श्रीनगर, उत्तराखंड में अपने शिविर अयोजित किया, जिसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना था और PURE (उपयोगी नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादक) उत्पादों के बारे में ज्ञान साझा करना था, जिससे ग्रामीण उद्यमियों और किसानों को सतत रूप से सशक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित किया गया था।
अपने जमीनी अनुभव के आधार पर, धर्मा लाइफ ने PURE उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सामुदायिक शिविर मॉडल विकसित किया है। ये शिविर किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को प्योर उत्पादों की क्षमता को समझने के लिए एक मंच प्रदान करती है। डीएलई और धर्मा लाइफ के अधिकारी सौर ड्रायर, सौर सूक्ष्म सिंचाई पंप और सौर रेफ्रिजरेटर इकाइयों सहित विभिन्न प्योर उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। प्रतिभागियों को इन टिकाऊ समाधानों को अपनाने के लिए व्यापार मॉडल में भी अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है। शिविर वितरित नवीकरणीय ऊर्जा (डीआरई) उत्पादों को अपनाने और जागरूकता बढ़ाने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है, जिससे ग्रामीण उद्यमों और किसानों के आय स्तर में वृद्धि हुई है।
कृषि के ग्रामीण प्रौद्योगिकी स्कूल विभाग के सहयोग से “नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ग्रामीण उद्यमों की बढ़ती उत्पादकता” पर शिविर, 30 मई 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी मनमंथन सभागार, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, उत्तराखंड में हुआ। यह आयोजन PURE उत्पादों की एक श्रृंखला के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ज्ञान साझा करने पर केंद्रित था। श्रीनगर और आसपास के टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिलों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
धर्मा लाइफ के सीओओ, राजीव रंजन ने उत्तराखंड के किसानों तक पहुंचने और प्रदर्शित सौर उत्पादों में उनकी रुचि को देखने के लिए उत्साह व्यक्त किया हैं।उन्होंने गुड एनर्जीज फाउंडेशन, डोएन फाउंडेशन, आईकिआ फाउंडेशन और डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल जुसम्मेनारबीट (जीआईजेड) के द्वारा अक्षय ऊर्जा कार्यक्रमों के समर्थन के लिए सराहना की हैं और धर्मा लाइफ के जया कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला, जो ग्रामीण स्तर के उद्यमियों और किसानों को अक्षय ऊर्जा उपकरणों के सकारात्मक उपयोग का ऑनलाइन गहन जानकारी प्रदान करता है।
प्रो आर. एस. नेगी, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि “धर्मा लाइफ फाउंडेशन नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य कर रहा है और विभाग भविष्य में संस्था के साथ प्रवतिय क्षेत्रों में किसानो की आजीविका बढ़ाने के लिए कार्य करेगा..”
इस कार्य शाला में आए किसान भगवती प्रसाद नौटीयाल जी कहते हैं कि “पहाड़ों में सौर ऊर्जा से चलने वाले उत्पाद बहुत उपयोगी हैं.”
सरोज थपियाल, देवप्रयाग हिंडोला “मैंने आज के कार्यक्रम में कई उपयोगी बातें सीखी जैसे कि अपनी फसल को कैसे सुखाना है और खराब होने से कैसे बचाना है। मैंने अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के विभिन्न तरीके भी सीखे।”
मीडिया पूछताछ या अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:
अंजना सलोमी मरांडी [सीनियर मैनेजर, प्रोजेक्ट्स एंड सर्विसेज], 9934537457, anjana.horo@dharmalife.in
धर्मा लाइफ फाउंडेशन के बारे में
2009 में स्थापित धर्मा लाइफ फाउंडेशन, ग्रामीण भारत में समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने पर ध्यान देने वाला एक सामाजिक उद्यम है। यह संगठन धर्म लाइफ एंटरप्रेन्योर्स (डीएलई) के एक विशाल नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है, जो भारत के 14 राज्यों में ग्रामीण समुदायों को स्वच्छ ऊर्जा समाधान और जलवायु-स्मार्ट कृषि पद्धतियां प्रदान करते हैं। धर्मा लाइफ फाउंडेशन का उद्देश्य स्थायी आजीविका बनाना और समृद्ध जीवन जीने के लिए ग्रामीण उद्यमियों को सशक्त बनाना है। अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें http://www.dharmalife.in/