Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

नेहरू कॉलोनी पुलिस की सघन चेकिंग के चलते अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी पुलिस की सघन चेकिंग के चलते अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

वर्तमान में उत्तराखंड में आयोजित किये जा रहे “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023” कार्यक्रम व उसमे प्रतिभाग कर रहे विशिष्ट महानुभावो व वीआईपी की सुरक्षा की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर स्थापित बैरियरों पर पुलिस द्वारा लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा आज दिनाँक 09/12/23 को जोगीवाला बैरियर पर चल रही चेकिंग के दौरान एक संधिक्त थार वाहन को रोककर चैक किया तो उसके चालक के पास से पुलिस को अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
मौके पर चालक से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम कुशाग्र चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी रामखेड़ा, फेरुपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार बताया। अवैध तमंचे के संबंध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हरिद्वार निवासी एक महिला से उसके पिता का विवाद चल रहा है, जिसे डराने के लिए अभियुक्त द्वारा उक्त तमंचे को अपने पास रखा गया था।
अभियुक्त को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त देहरादून के एक नामी शिक्षण संस्थान में BBA का छात्र है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

कुशाग्र चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी रामखेड़ा, फेरुपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष

बरामदगी :-

अवैध तमंचा 315 बोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *