उत्तराखंडशिक्षाहेल्थ

सौ से अधिक छात्रों और ग्रामीणों की आंखों की जांच, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में नि: शुल्क शिविर 

सौ से अधिक छात्रों और ग्रामीणों की आंखों की जांच, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में नि: शुल्क शिविर 

 

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में श्रीओम फाउंडेशन एवं राही नेत्रधाम देहरादून की ओर से आयोजित नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा कर्मचारियों ने आंखों की जांच कराई। परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्त्वावधान में आयोजित इस शिविर में निकटवर्ती गांवों -खेडा़,रौड़,सौड़ तथा धनेश्वर के लोगों ने भी परीक्षण कराया।

मुख्य चिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मोहित गर्ग के नेतृत्व में डॉक्टरों आधुनिक तकनीक वाली मशीनों से जांच की। ये मशीनें मोबाइल वैन में स्थापित की गयी थीं। नेत्र परीक्षण के बाद छात्रों तथा अन्य लोगों को दवाएं वितरित की गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि आंखों से संबंधित रोगों के उपचार और जांच की सुविधा न होने के कारण उन्हें ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता है। इस शिविर के कारण उन्हें घर के निकट ही यह सुविधा मिल पाई।

डॉ मोहित गर्ग ने कहा कि जिन लोगों के नेत्रों में समस्या है अथवा सर्जरी की आवश्यकता है, वे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनके चिकित्सालय में अपना नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं।

नेत्र जांच करवाने वाले ग्रामीणों में सुंदर सिंह (85 वर्ष), वीरेंद्र ध्यानी (80 वर्ष), राजकुमारी देवी (75 वर्ष), यमुना प्रसाद (74 वर्ष), सबल सिंह (72 वर्ष) , उषा देवी (70 वर्ष) आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेश शर्मा थे। जबकि आंखों की जांच कराने वाले प्राध्यापकों में डॉ शैलेन्द्र नारायण कोटियाल, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ सुशील प्रसाद बडोनी,अंकुर वत्स, जनार्दन सुवेदी एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *