सोशल मीडिया में पंचायत चुनाव का फर्जी कार्यक्रम
देहरादून- राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर अभी तक कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों को गलत बताते हुए आयोग ने कहा है कि चुनाव की तैयारियां जारी हैं, लेकिन तारीखों की घोषणा नही हुई है।
चुनाव तैयारियों के तहत देहरादून स्थित राज्य निर्वाचन भवन में गढ़वाल मंडल के छह जिलों के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायती चुनाव अधिकारी, सूचना विज्ञान केंद्र और प्रशिक्षण प्रभारी शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान एनआईसी टीम ने सॉफ्टवेयर का लाइव प्रदर्शन किया और तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों को उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2018 और उससे जुड़े नियमों की जानकारी देने के साथ ही मतदान किट, रूट चार्ट, टेंट-बैरिकेडिंग, खर्च सीमा और कार्मिकों के प्रशिक्षण जैसे जरूरी पहलुओं पर चर्चा की गई।