Uncategorized

IMA POP: भारतीय सेना का हिस्सा बनें 419 युवा अधिकारी

देहरादून- भारतीय सेना को आज 419 नए युवा अधिकारी मिले हैं। उत्तराखंड स्थित भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में आज पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन हुआ, जहां कुल 451 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग पार करते हुए सेना अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया। इनमें 32 कैडेट मित्र राष्ट्रों से हैं, जो प्रशिक्षण पूरा कर अब अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे।

श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी.के.जी.एम लासांथा रोड्रिगो ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।

ऐतिहासिक चेटवुड भवन के समक्ष आयोजित इस परेड में युवा कैडेट्स ने अनुशासन, परिश्रम और सैन्य गर्व का अद्वितीय प्रदर्शन किया। सैनिक परंपराओं और गौरवशाली विरासत के बीच यह आयोजन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *