Sunday, April 27, 2025
Latest:
उत्तराखंड

खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा एक्शन, जिलापूर्ति अधिकारी सस्पेंड, इनको दिया समय

खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा एक्शन, जिलापूर्ति अधिकारी सस्पेंड, इनको दिया समय

देहरादून_ खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने आज सचिवालय में विभागीय अधिकारियों और प्रदेश के सभी जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन डीलरों ने अपने मानदेय,बिलिंग भाड़ा, बायोमैट्रिक, डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। बैठक में राशन डीलरों ने, पिथौरागढ़ जिलापूर्ति द्वारा लंबे समय से राशन डीलरों के बिलों का भुगतान न किए जाने का मामला उठाया, जिस पर खाद्य मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। साथ ही सभी जनपदों के डीएसओ को यह भी निर्देश दिए कि वह सभी 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के बिलों का भुगतान कर लें, लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जल्द ही राशन कार्ड धारकों को 2023-24 में 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह, प्रति कार्ड वितरित किया जाएगा जिसके लिए बजट का प्रस्ताव भेज दिया गया है और इसे जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव बनाकर लाया जाएगा। रेखा आर्य ने ये भी निर्देश दिए कि जिन्होंने 1 वर्ष से अपने कार्ड पर राशन नहीं उठाया है, ऐसे राशन कार्ड धारकों को चिन्हित किया जाए और उनके कार्ड को निरस्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *