जमीनों के फर्जी कागज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट, सीओ मनराल ने किया मामले का खुलासा
देहरादून_ जनवरी 2022 में थाना डालनवाला इलाके में जमीनों के फर्जी कागज तैयार कर जमीन बेचने के मामले में फरार 25 हजार के इनामी को डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा देहरादून के आमवाला और बडोवाला स्थित जमीनों के फर्जी कागज तैयार किये गये थे जिसके एवज में करीब एक करोड़ तिहत्तर लाख रुपये लोगों से लिए गये थे। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पकड़े गये आरोपी जितेंद्र पर इसके अलावा हत्या करने की साजिश सहित आठ मुकदमे भी अलग-अलग मामलों में दर्ज हैं। जिनमें से कई मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। दून पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को ईसी रोड़ देहरादून से गिरफ्तार किया है। सीओ डालनवाला जूही मनराल ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।