Thursday, February 13, 2025
Latest:
उत्तराखंडहेल्थ

मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और कस्तूरी एसोसिएशन का चिकित्सा शिविर, निशुल्क जांच के साथ दवाइयां भी कराई उपलब्ध

देहरादून_ जलागम प्रबंधन निदेशालय इंदिरा नगर देहरादून परिसर में मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कस्तूरी एसोसिएशन ऑफ इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर वाइव्स एंड लेडी ऑफिसर उत्तराखंड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर में शहर के जाने-माने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 250 रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई ट्रस्ट द्वारा रोगियों के लिए निशुल्क खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों की भी व्यवस्था की गई ट्रस्ट के संस्थापक कुलदीप ज़खमोला ने कहा कि आम जनता को उनके घर पर ही सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन कराया गया ताकि जलागम परिसर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले सभी जरूरतमंद लोग निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठा सकें ट्रस्टी डॉ दीपक बिष्ट ने शिविर में आए सभी डॉक्टर्स स्वयंसेवकों एवं आम जनता का धन्यवाद किया।

डॉक्टर्स की टीम में डॉ वाईएस पाल परामर्श चिकित्सक, डॉ देवाशीष चौहान नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉ रंजीत दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर दिव्या गई चोपड़ा मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ और डॉ तृप्ति मोंगिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आए रोगियों की निशुल्क जांच की एवं परामर्श दिया।

इस अवसर पर जलागम प्रबंधन निदेशालय की ओर से डिप्टी डायरेक्टर डॉ एसके सिंह ने मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों एवं डॉक्टर का धन्यवाद दिया एवं श्री कुलदीप ज़खमोला जी, डॉ दीपक बिष्ट जी एवं कैंप में पहुंचे सभी डॉक्टर्स को कस्तूरी सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट की।

इस मौके पर जलागम प्रबंधन निदेशालय में स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जेसी पांडे जी चीफ असिस्टेंट श्री सोहन सिंह रावत जी जलागम के गणमान्य कर्मचारी गण,ट्रस्ट के सहयोगी श्री सुधीर बडोनी जी श्री अनिल डोबरियाल जी श्री बुद्धि बल्लभ डबराल जी सरदार जी एस अरोड़ा जी श्री पार्थ पुंडीर जी श्री मुकेश मोंगिया जी समाजसेवी अवधेश कठेरिया जी श्री सोमपाल जी श्री गीता राम पेटवाल जी व्यास भारत भूषण गैरोला जी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर इंदिरा नगर के मुख्य पुजारी आदरणीय पाठक जी मंदिर के व्यवस्थापक चोपड़ा जी विश्वास ज़ख्मोला जी विख्यात जखमोला जी अंकित शाह जी विमल डबराल जी कैप्टन अभिषेक शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *