Friday, January 17, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

गुड वर्क नेहरू कॉलोनी पुलिस, स्ट्रीट क्राइम मोबाइल फ़ोन लूट की वारदात में दो विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में व लूटे गये मोबाइल सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद

गुड वर्क नेहरू कॉलोनी पुलिस, स्ट्रीट क्राइम मोबाइल फ़ोन लूट की वारदात में दो विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में व लूटे गये मोबाइल सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद

दिनांक 29.12.2023 को वीरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी वर्तमान पता शिवम विहार नियर टिहरी अपार्टमेंट c/o आशीष नेगी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थायी पता HNB बैस हॉस्पिटल कॉलोनी गंगनाली श्रीनगर गढ़वाल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी की प्रार्थी अपने दोस्त के पास जा रहा था पीछे से दो मोटरसाइकिल सवारों ने ठण्डी सड़क नियर भण्डारी चौक के पास से उनका मोबाइल लूट लिया व घटना कर फरार हो गए, जिसके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0 अ0 स0. 490/23 धारा 392 ipc पंजिकृत किया गया ।

उक्त स्ट्रीट क्राइम के अनावरण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू को निर्देश किया गया जिसके अनुपालन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा सुरागरसी व सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से आज दिनांक 30.12.23 को घटना में शामिल 2लड़को को दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र मोथरोवाला पुल के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व वादी से लूटा गया मोबाइल बारामद किया गया।
पूछताछ में उक्त किशोर नाबालिग निकले ।विधि विवादित किशोरो को पुलिस संरक्षण में लिया गया ।विधि विवादित किशोरो/बाल अवचारियों को आज मा ० किशोर न्याय बोर्ड दे ०दून के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विधि विवादित किशोरो /बाल अवचारियों से माल बरामद
1. घटना में प्रयुक्त एक मो0 स0 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बीना नंबर प्लेट की
2. लूटा गया एक मोबाइल फ़ोन one plus
********************* पुलिस संरक्षण में 2 विधि विवादित किशोर /बाल अवचारी

पुलिस टीम-
(1)उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाई-पास देहरादून
(2) हे०काo 269 विध्या सागर उनियाल
(3) कानि० 1589 विवेक राठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *