नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली सफलता, ट्रॉली चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली सफलता, ट्रॉली चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार
दिनांक 29.12.23 को सुनील दत्त शर्मा निवासी शन्ति विहार अजबपुर देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी की दिनांक 14/12/2023 को मैंने शाम चार बजे के समय अपने ट्रेक्टर की ट्रॉली को अपनी कृष्णा गिर गौशाला महिद्रा शोरूम के पीछे शान्ती विहार अजबपुर में गौशला के साथ वाले प्लॉट में खड़ी की थी, जो किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा ट्रैक्कर की ट्रॉली को 14-12-2023 से 15-12-2023 के मध्य चोरी कर ले गया, जिसके सम्बन्ध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0 अ0 स0. 488/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त अपराध के अनावरण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को निर्देश किया गया जिसके अनुपालन में टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा सुरागरसी व सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से आज दिनांक 30.12.23 को नौका क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व चोरी हुयी ट्रॉली को बरामद किया गया। अभियुक्तगण को आज मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त से माल बरामद*
1. घटना में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर बिना नंबर प्लेट की
2. चोरी हुयी ट्रॉली
*********************
गिरफ्तार अभि0
1. प्रवीण पाल पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम कोटड़ा थाना मिर्जापुर देहरादून । उम्र-35 वर्ष
पुलिस टीम-
(1)उ0नि0 प्रकाश जीना थाना नेहरू कॉलोनी
(2) का0 बृजमोहन थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(3)का0 श्रीकान्त ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(4)का0 आशीष राठी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(5) का०1622 मुकेश कण्डारी