उत्तराखंडशिक्षा

ग्वाड़ टोला की पूजा का दीक्षांत समारोह के लिए चयन, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कन्वोकेशन में 1400 को मिलेंगी डिग्रियां

ग्वाड़ टोला की पूजा का दीक्षांत समारोह के लिए चयन, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कन्वोकेशन में 1400 को मिलेंगी डिग्रियां

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में सहभागिता के लिए श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग से 54 छात्रों का दल जाएगा। इनमें डागर के ग्वाड़ टोला गांव की पूजा नेगी भी शामिल है। पूजा समेत चार छात्राओं का चयन मंच पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए किया गया है। परिसर के 50 छात्र स्वयंसेवी की भूमिका में रहेंगे।


निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का 07 मार्च को दिल्ली में पहला दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। इसे भव्य रूप दिया गया है। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री और कुलाधिपति धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। आतिथ्य कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी करेंगे।
प्रो.सुब्रह्मण्यम ने बताया कि कुल 1400 छात्रों को इस कार्यक्रम में उपाधियां प्रदान की जाएंगी। 100 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों और आदर्श महाविद्यालयों के छात्रों तथा प्राध्यापकों समेत लगभग 4500 लोग भाग लेंगे। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर से अध्यापकों में डॉ.सुरेश शर्मा, डॉ.मनीष शर्मा, डॉ.श्रीओम शर्मा तथा डॉ.रश्मिता इस कार्यक्रम में जाएंगे, चार छात्राओं -पूजा नेगी, कीर्ति बड़ोदिया, गीतिका शर्मा तथा प्रभात शर्मा का चयन राष्ट्रपति के मंच पर होने वाले कार्यक्रम के लिए किया गया है। बता दें कि पूजा नेगी ग्वाड़ टोला के एक साधारण परिवार से संबद्ध है। पूजा ने बहुत अच्छे अंकों में राजकीय इंटर कालेज राडागाड से प्रथम श्रेणी में बारहवीं परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर,देवप्रयाग में शास्त्री (बीए) के लिए प्रवेश परीक्षा दी और उत्तीर्ण रही। शास्त्री प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा का मुख्य विषय व्याकरण है। दीक्षांत समारोह के लिए चुने जाने पर परिसर निदेशक का आभार जताते हुए पूजा का कहना है कि जीवन में पहली बार इतने बड़े कार्यक्रम में सहभागिता करना मेरे लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *