Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हरदा का शाह के दौरे पर जमकर पलटवार, घस्यारी नाम देकर महिलाओं का अपमान और क्या कहा जानिये

 

जहां देहरादून पहुंचकर अमित शाह ने हरीश रावत पर जमकर वार किया वहीं अमित शाह के दौरे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेसवार्ता कर अमित शाह के दौरे पर जमकर कटाक्ष किये। हरीश रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि जिस तरह से घसियारी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है इससे महिलाओं का अपमान बीजेपी सरकार ने किया है। हरीश रावत ने कहा कि जहां एक ओर महिलाएं राज्य में नाम आगे बढ़ा रही हैं वहीं बीजेपी उन्हें घसियारी का नाम देकर बदनाम कर रही है। हरदा ने कहा सरकार के इस कदम की निंदा करता हूं यह राज्य की महिलाओं का अपमान है।

अमित शाह द्वारा हरीश रावत को डिबेट के लिए दी गई चुनौति पर हरीश रावत ने कहा कि वो किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हैं, हरीश रावत ने कहा मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पडूंगा।

उधर जहां अमित शाह ने हरीश रावत को डेनिस शराब और शुक्रवार की छुट्टी पर घेरा था वहीं हरीश रावत ने बीजेपी पर नकली शराब बिकवाने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने कहा की बीजेपी के राज में नकली शराब पीने से कई लोगों की मौते हुई, बीजेपी बताए कि डेनिस के पीने से कितने लोगों की मौत हुई. शुक्रवार की छुट्टी पर हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *