दुःखद! देहरादून में बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत
देहरादून के विकासनगर से बहुत बड़ी और दुःखद ख़बर आयी है।
विकासनगर के बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सडक हादसा हुआ है।
सडक हादसे मे 11 लोगों की जान गई है। जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं।
एक ही गांव के बताए जा रहे है सभी ग्रामीण। चकराता तहसील के बायला गांव का यह मामला है।
एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
रेस्क्यू कार्य आसपास के ग्रामीण द्धारा भी चलाया जा रहा है। जानकारी ये है कि एक गाड़ी में 25 लोग सवार थे जिस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है।