उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कैसे रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
देहरादून_
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है, हालांकि गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कुमाऊ के बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
वहीं मैदानी जिलों में भी बारिश का सिलसिला प्रदेश में जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 25 सितंबर तक प्रदेश में इसी तरीके का मौसम बना रहेगा। इस बार 30 सितंबर के आसपास मानसून की विदाई भी उत्तराखंड से हो जाएगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर माह की शुरुआत से लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। वहीं पहाड़ों पर सुबह और शाम के वक्त में हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। अक्टूबर माह की शुरुआत से पूरे प्रदेश में ही सुबह शाम हल्की ठंड की दस्तक हो जाएगी। फिलहाल 30 सितंबर के बाद उत्तराखंड में आफत की बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।