पांच ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
उत्तराखंड में लगातार आफत की बारिश बरस रही है बाहर से लेकर मैदान तक बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में जहां भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने से जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों की जिंदगी खतरे में हैं।
मौसम विभाग ने एक बार फिर सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है वहीं मंगलवार को देहरादून,टिहरी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग ने इन दो दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करने के लोगों को सलाह दी है। मौसम विभाग की माने तो भारी बारिश हुई अभी लोगों की मुश्किलें कम नहीं होंगी।